Job Alert: बिहार में मिट्टी जांच लैब के लिए जल्द होगी बहाली, नौकरी के लिए ऐसे करें तैयारी

करियर – शिक्षा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Job Desk: बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल बिहार के युवाओं के लिए जल्द कृषि विभाग में वैकेंसी आने वाली है. ये वैकेंसी मिट्टी जांच लैब में नौकरी के लिए आ रही है. इसकी जानकारी बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी है. इस बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और जल्द ही खाली पदों के भरे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश को देखते हुए कृषि विभाग के अंतर्गत मिट्टी जांच लैब के सभी स्तरों के रिक्त पदों पर जल्द बहाली की जाएगी. उन्होंने रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिया है.

इन पदों पर आएगी वैकेंसी
राज्य की मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी के 207, प्रयोगशाला सहायक के 75, सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जांच के 26, लिपिक के 22 पदों समेत कार्यालय स्तर के कई अन्य पद रिक्त हैं, जिन पर जल्द नियुक्ति की जाएगी. साथ ही राज्य के 9 प्रमंडलों की चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए तकनीकी कर्मियों की बहाली की जाएगी, जिससे मिट्टी नमूनों की जांच समय पर की जा सके.

क्यों मिट्टी जांच है जरूरी
कृषि मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य के सभी गांवों गांवों से कुल 5 लाख मिट्टी जांच नमूनों की जांच का लक्ष्य है. अब तक 4,17,275 नमूने लिए जा चुके हैं. मिट्टी जांच का मकसद परिणाम के आधार पर संतुलित मात्रा में खादों के उपयोग को बढ़ावा देते हुए कृषि लायक मिट्टी को स्वस्थ रखना, फसल उपज में वृद्धि लाना और खेती की लागत को कम करना है. बिहार में ग्राम स्तरीय 72, जिलास्तरीय 38 और गया, मुंगेर और भागलपुर अनुमंडल में 3 मिट्टी जांच प्रयोगशाला हैं. इसके अलावा प्रमंडल स्तर पर 9 चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला है.

किसानों को किया जाए जागरूक
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं के लिए रूट चार्ट तय किया जाए, ताकि किसानों को यह पता चले कि उनके गांव में कब चलंत प्रयोगशाला जाएगी. साथ ही कहा कि खरीफ किसान चौपाल, दीवार लेखन और होर्डिंग के जरिए किसानों को मिट्टी जांच के लिए जागरूक किया जाए, उसके लाभ बताए जाएं.

नौकरी के लिए ऐसे करें तैयारी
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और मिट्टी जांच लैब में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहली शर्त ये है कि आप 12वीं पास हों, ताकि आप वैकेंसी आने के बाद अप्लाई कर सकें. इस वैकेंसी की जानकारी बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर मिल जाएगी. वहीं, अगर आप कृषि से जुड़ी कोई कोर्स किए हैं तो इस नौकरी को पाने में आसानी होगी. ये नियुक्तियां किस आधार पर होंगी, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का पैटर्न क्या होगा, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि यह परीक्षा कृषि विभाग से जुड़ी होगी, इसलिए आवेदन करने से पहले एक बार इससे जुड़ी बुनियादी जानकारी जरूर रखें. इससे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में आसानी रहेगी.