छपरा

सूर्य आराधना की छटा बिखेरते दिखे नन्हे व्रती, जे.डी.एस. स्कूल में सजी भव्य छठ झांकी

छात्रों की प्रस्तुति ने बांधा समा

छपरा (रिविलगंज)। लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रिविलगंज नगर क्षेत्र स्थित थाना के पास जे.डी.एस. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को छात्रों द्वारा प्रस्तुत छठ पूजा की मनमोहक झांकी ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय परिसर में सजे कृत्रिम छठ घाट, जलाशय की आकृति, दीपों की जगमगाहट और रंग-बिरंगे फूलों से सजे परिवेश ने माहौल को पूरी तरह छठमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में छठ व्रती का रूप धारण कर सिर पर दौरा लिए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने का भावनात्मक दृश्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा गाए गए पारंपरिक छठ गीत — “जोड़े-जोड़े फलवा सूरज देव…”, “कोपी-कोपी बोलेली छठी मइया…” और “कांचे ही बाँस के बहंगिया…” — की मधुर धुनों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। दर्शकगण भाव-विभोर हो उठे और बच्चों की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अप्पू सिंह उर्फ नितेश सिंह ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में आस्था, संस्कार और परंपराओं के प्रति जुड़ाव को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा, “छठ पर्व हमारी सांस्कृतिक पहचान है। बच्चों को इसकी भावना से जोड़ना ही हमारा उद्देश्य है।”

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर गौतम पटेल, लक्ष्मण सिंह, विनय गिरी, चंदन सिंह, कन्हा सिंह, नीरज श्रीवास्तव, ललित मिश्रा, धीरज मिश्रा, सोनी सिंह, बेबी सिंह, सरिता जी, निधि, गुलाब साह, कनक, खुशी, सलोनी, वर्षा, सृष्टि, नागेंद्र सिंह, विजय सिंह, सुबोध जी, खुशबू सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close