क्राइमछपरा

Saran News: फर्जी केस का मास्टरप्लान नाकाम, जन सुराज नेता उज्जवल सिंह गिरफ्तार

झूठा मामला दर्ज कराने पर सारण पुलिस की कार्रवाई

छपरा। अमनौर थाना क्षेत्र में झूठा मुकदमा दर्ज कराने के सनसनीखेज मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह जन सुराज पार्टी से जुड़ा नेता बताया जा रहा है और अमनौर विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार भी है। पुलिस अब उसके दो सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

मामला कैसे खुला?

अमनौर थाना कांड संख्या 212/25 (दिनांक 13 जुलाई 2025) में वादी उज्जवल कुमार ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त ओमप्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के पास से अवैध हथियार और शराब बरामद हुई है। लेकिन अनुसंधान के दौरान यह तथ्य सामने आया कि यह पूरा मामला पूर्व रंजिश में रचा गया था।

जांच में पुलिस को पता चला कि वादी और उसके सहयोगियों ने खुद ही अवैध देसी कट्टा और अंग्रेजी शराब प्रस्तुत कर पुलिस को गुमराह करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सारण की पर्यवेक्षण टिप्पणी के बाद अमनौर थाना कांड संख्या 300/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: उज्जवल कुमार
  • पिता: उपेन्द्र सिंह
  • ग्राम: गंगापुर
  • थाना: अमनौर
  • जिला: सारण

उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

आपराधिक इतिहास की तालिका

क्रमांककांड संख्या / वर्षतिथिधाराएँ / अधिनियम
1अमनौर थाना कांड संख्या 160/2315.07.2023धारा 147/148/149/341/323/324/427/354(b)/379/504/506 भादवि एवं 3(i)(r)(s) एससी/एसटी एक्ट
2अमनौर थाना कांड संख्या 286/2426.08.2024धारा 127(1)/137(2)/61(2) BNS
3अमनौर थाना कांड संख्या 315/2421.09.2024धारा 191/191(3)/190/352/303(2)/351(2)/117(2)/118(1) BNS
4अमनौर थाना कांड संख्या 55/2509.03.2025धारा 191(1)/191(3)/190/115(2)/121(1)/125(a)/221/132/224/196(1)/189(2)/189(7)/189(6) BNS
5अमनौर थाना कांड संख्या 214/2515.07.2025धारा 126(2)/127(2)/115(2)/118(1)/109(1)/303(2)/352/351(2)/351(3)/3(5) BNS

पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष, अमनौर थाना
  • थाना के अन्य पुलिसकर्मी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झूठे साक्ष्य पेश कर पुलिस को भ्रमित करना गंभीर अपराध है। उज्जवल कुमार की गिरफ्तारी के साथ अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close