BSNL नेटवर्क हैं आपके एरिया में? SIM पोर्ट से पहले ऐसे एक मिनट में करें पता

Technology
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टेक डेस्क।प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की ओर से मोबाइल रिचार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है। महंगे रिचार्ज से परेशान मोबाइल यूजर्स सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से रुख कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मोबाइल यूजर्स BSNL नेटवर्क में स्विच करने की बात कह रहे हैं। हालांकि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से बीएसएनएल में स्विच करने से पहले आपको मालूम कर लेना चाहिए कि क्या आपके एरिया में बीएसएनएल नेटवर्क मौजूद है या नहीं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके नुकसान उठाना पड़ सकता है।

उठाना पड़ेगा नुकसान:

दरअसल टेलिकॉम नियमों की मानें, तो अगर आपने एक बार जियो, एयरटेल या वोडाफोन-आइडिया से BSNL मोबाइल नेटवर्क में स्विच कर लेते हैं, और फिर जब मोबाइल नेटवर्क कवरेज न होने पर आप जियो, एयरटेल या वोडाफोन-आइडिया में स्विच करना चाहेंगे, तो ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि मोबाइल नंबर पोर्ट करने के बाद आप 90 दिन यानी 3 माह का इंतजार करना होगा। इसके बाद ही किसी अन्य नेटवर्क में स्विच कर पाएंगे।

ऐसे ऑनलाइन BSNL नेटवर्क का लगाएं पता:

BSNL नेटवर्क कवरेज का पता ऑनलाइन nperf वेबसाइट से लगाया जा सकता है। यह एक ग्लोबल वेबसाइट हैं, जहां आमतौर पर सभी देश के मोबाइल नटेवर्क कवरेज रहता है। मतलब BSNL ही नहीं, बल्कि किसी भी मोबाइल नेटवर्क में स्विच होने से पहले आपको nperf वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नेटवर्क की जानकारी ले लेना चाहिए। इसका प्रॉसेस बेहद आसान है। साथ ही इसके लिए आपको कोई फीस या चार्ज नहीं देना होता है।

कौन से मोबाइल नेटवर्क रहेंगे मौजूद

सबसे पहले आपको nperf वेबसाइट nperf.com पर विजिट करना होगा, जहां टॉप में My Account ऑप्शन दिखेगा, जिस पर डिटेल दर्ज करके अपना प्रोफाइल बनाया जा सकता है। प्रोफाइल बनाने पर आप ज्यादा फीचर्स एक्सेस कर पाएंगे। इस वेबसाइट पर 3G, 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सकती है।

​ये है पूरा प्रॉसेस:

•सबसे पहले nperf वेबसाइट पर जाएं।

•इसके बाद आपको एक डैशबोर्ड दिखेगा, जिसमें से Map ऑप्शन पर विजिट करना होगा।

•इसके बाद आपको Country और मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

•इसके बाद आपको अपनी लोकेशन या शहर को सर्च करना होगा।

•इस तरह आप अपने इलाके में मौजूद BSNL समेत किसी भी नेटवर्क को सर्च कर पाएंगे।

BSNL में MNP का प्रॉसेस:

  • आपको 1900 पर पोर्ट रिक्वेस्ट भेजना होगा।
  • इसके लिए मैसेज बॉक्स में ‘PORT स्पेस और 10 डिजिट मोबाइल लिखकर भेजना होगा।
  • फिर BSNL सेंटर पर जाकर आधार समेत अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी।

इसके बाद आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट पूरी हो जाएगी।टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की तरफ से मोबाइल नंबर पोर्ट के नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके तहत नए टेलिकॉम ऑपरेटर में शिफ्ट होने के लिए 7 दिन का इंतजार करना होगा।