छपरा के DAV स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्रों ने अनुशासन में सक्रिय योगदान की ली शपथ

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा के सिधवलिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य एस.पी. यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में हेड ब्वाय के रूप में कक्षा १०वीं के छात्र रणबीर पाण्डेय एवं हेड गर्ल के रूप में कक्षा १०वीं की छात्रा अदिति सिंह का चयन हुआ।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। वहीं सभी समूहों के उत्कृष्ट छात्रों को प्राचार्य एस. पी. यादव एवं वरिष्ठ शिक्षिका चित्रा पाण्डेय द्वारा समूह कप्तान एवं उपकप्तान एवं विभिन्न पदों से विभूषित किया गया।

चयनित उत्साही छात्रों ने विद्यालय की मान, प्रतिष्ठा एवं अनुशासन में अपने सक्रिय योगदान की शपथ ली। विद्यालय की शिक्षिका अंजलि पाण्डेय द्वारा मंच संचालन किया गया।

प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए “से अपनी बात शुरू की एवं विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक सुरज कुमार के साथ- साथ सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र- छात्राओं को अलंकृत किया गया।