छपरा। छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय मनोविज्ञान सेमीनार में रविवार को मुख्यवक्ता के रूप में रिचा वर्मा प्राध्यापिका मिश्रा कालेज, मुजफ्फरपुर रहीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया उन्होंने कि ब्रेन के सेल एक दूसरे से जुड़े होते हैं अगर किसी की बुद्धि विकसित होती है तो इसके जरिए ही होती है। मस्तिक एक ऐसा प्रोसेस है जो सेल्स पर काम करता है ये वो न्यूरॉन हैं जो एक को दूसरे से जोड़ते हैं। मस्तिष्क में इलेक्ट्रॉनिक चिप कैसे काम करते उन्होने बताया, हाइपरलुप ऑफ माइंड के बारे में बताया। प्रो.डॉ पूनम सिंह विभाग अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग ने कहा कि मनोविज्ञान में आज बदलते परिवेश के कारण निरंतर मानसिक तनाव और शायद चिंता बढ़ रही है आज गर्भवती महिला से लेकर वृद्धावस्था तक प्रत्येक व्यक्ति को किसी ने किसी तरह की मानसिक संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में मनोविज्ञान विशेषज्ञ की भूमिका बढ़ जाती है और मनोविज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के भी अवसर बढ़ रहे हैं । प्रो.डॉ. आशा रानी ने कहा के आज के बदलते परिवेश में वैश्वीकरण एवं प्रौद्योगिकीकरण के उन्नति एवं कृत्रिम बुद्धि की वजह से विभिन्न प्रकार की मनोवैज्ञानिक चुनौतियां सामने आ रही हैं और इन चुनौतियों को कैसे अवसर में बदल जाए इसी विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में सभी आगत अतिथियों का उन्होंने स्वागत किया। आयोजित होने वाले इस अन्तराष्ट्रिय सेमिनार से देश सहित विदेश के मनोवैज्ञानिक भाग ले रहे है। जिसके बाद देश विदेश से आने मनोविज्ञान के विद्वान वक्ताओं ने अपना अपना व्यख्यान दिया। सभी आगन्तुक विद्वानों ने अपने अपने विचार और व्याख्यान को प्रस्तुत किए। आई.पी.ए प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल अवार्ड 2024 से एडवाइजरी कमिटी के सदस्यों डॉ. अनुपम कुमार सिंह प्राध्यापक, डॉक्टर कुमारी नीतू सिंह प्राध्यापिका , गौरव कुमार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान जयप्रकाश विश्वविद्यालय सहित सभी संबंधित महाविद्यालय के शिक्षक में प्रो.जागो चौधरी,डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ. दिनेश बल्लभ, डॉ विवेक तिवारी, डॉ.हरिकेश यादव,प्रोफेसर और छात्र उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में प्रो.तारणी जी,आई.पी.ए.अध्यक्ष,प्रो.रामध्यान राय उपस्थित रहे।
दूसरे दिन भी सभी विद्वान वक्ता और मनोवैज्ञानिक अपने अपने रिसर्च पर छात्रों और रिसर्च स्कॉलर को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जयप्रकाश विश्विद्यालय सहित देश के अन्य विश्विद्यालय से भी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
Publisher & Editor-in-Chief