IND vs AUS, Chennai Weather Forecast: वनडे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच से एक दिन पहले यानी शनिवार को काफी बारिश हुई है. मैच के दिन भी क्या बारिश होगी? मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? जानिए
हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में विश्व कप का मैच खेला जाएगा
क्या मुकाबले के दौरान बारिश से खेल खराब होगा? जानें वेदर रिपोर्ट
IND vs AUS, World Cup 2023 Chennai Weather Forecast: टीम इंडिया विश्व कप में रविवार से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मैच में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, इस हाई वोल्टेज मैच से पहले चेन्नई में हुई भारी बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. सबके जहन में यही सवाल है कि क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है? वैसे भी चेन्नई में बीते हफ्ते से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान क्या रविवार को बारिश होगी. मौसम कैसा रहेगा? आइए जान लेते हैं. एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में रविवार को बारिश की आशंका कम है. मौसम काफी हद तक साफ रहेगा. दिन में तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं, रविवार को दोपहर में बारिश की आशंका 8 से 15 फीसदी के बराबर है. ह्यूमिडी 70 फीसदी के आसपास रह सकती है. क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर जरूर राहत वाली है. शाम के वक्त ओस का असर हो सकता है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहेगी.
Publisher & Editor-in-Chief