छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा दरभंगा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 19 फेरों के लिये किया जायेगा।
04068 दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 08.40 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे, बैरगनिया से 13.42 बजे, सीतामढ़ी से 14.35 बजे तथा जनकपुर रोड से 15.12 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04067 दरभंगा-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 18.42 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, बैरगनिया से 19.30 बजे, रक्सौल से 20.40 बजे, नरकटियागंज से 21.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.45 बजे, लखनऊ से 08.30 बजे, बरेली से 12.02 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर दिल्ली 16.40 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief