
छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहुत की गई।
बताया गया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में इस अधिनियम के तहत 684 लाभुकों को लगभग 4.02 करोड़ रुपये के अनुदान का भुगतान किया गया है। साथ ही अद्यतन 48 लोगों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। इन सभी लोगों को फरवरी माह तक के पेंशन का भुगतान किया गया है।




न्यायालय में गवाही देने जाने वाले लोगों को नियमानुसार यात्रा भत्ता का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने इस अधिनियम के तहत दर्ज वैसे मामले जिसमें घर के कमाऊ सदस्य की हत्या होने पर आश्रित को नौकरी देने का प्रावधान है, में नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी,लोक अभियोजक सहित अन्य सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सभी थाना प्रभारी जुड़े थे।
