छपरा में छोटे भाई के लिए मिशाल बना बड़ा भाई का प्यार, नदी में डूबने से दोनों की मौत

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के भेल्दी थाना के मदारपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो सगे भाईयों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मदारपुर गांव के भुवर मांझी का बेटा के लिए किशन नदी में उतरा था, लेकिन वह डूबने लगा. छोटे भाई को बचाने के लिए कुणाल भी नदी में कूद गया. जिसमें दोनों भाईयों की डूबकर मौत हो गई. छोटे भाई के लिए बड़े भाई का प्यार मिसाल बन गया. लेकिन दो लड़कों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.

घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि किसन और कुणाल एक साथ खेलने के लिए रविवार की शाम नदी किनारे गए थे। खेलने के दौरान स्नान करने के लिए दोनों भाई नदी में उत्तर गए। स्नान करने के दौरान बड़ा भाई किशन डूबने लगा।

बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई नदी के गहरे पानी मे बचाने के लिए कूद गया। डबरा नदी में बरसात के चलते अधिक पानी होने से दोनों सगे भाई डूब गए। स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद लोग खोजने लगे, लेकिन अत्यधिक पानी होने के चलते सफलता नहीं मिली। गोताखोर को बुलाया गया।

गोताखोरों द्वारा पांच घंटे की कड़े मशक्कत के बाद देर रात शव 30 फ़ीट गहरे पानी के अंदर से बरामद किया गया। शव मिलने के साथ ही परिजन भागते भागते गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में चीख पुकार मच गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहां से देर रात पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एक साथ दो सगे भाइयों के मौत के खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।