छपरा में चिकित्सक की बेटी ने सीबीएसई 10वीं में 84% अंक पाकर किया गांव का नाम रौशन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा : सीबीएसई 10वीं की बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसी कड़ी में जवाहर नवोदया विद्यालय दादरी जीबी नगरी यूपी की छात्रा ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है। जिसमें सारण जिला के रिविलगंज नगर पंचायत के समसुद्दीनपुर गांव के डॉ मुन्ना भास्कर और दुर्गा देवी की पुत्री कुंजल कुमारी ने 84% अंक लाकर अपने गांव प्रखंड सहित जिला का नाम रौशन किया है।

कुंजल कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा समसुद्दीनपुर के शांति निकेतन से प्राप्त करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा नवोदय के तैयारी क्लास तीन चार पांच तक सरस्वती ज्ञान मंदिर से की।

एसजीएम कलौंदा जिला वुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में 2019 में क्लास छः में सफलता पाकर अपना धाक जमाया। जिसके बाद जवाहर नवोदया विद्यालय दादरी जीबी नगरी यूपी से 10वी में 84% अंक लाकर अपने माता पिता के साथ गांव समाज की नाम रौशन की है। जिसके बाद पिता डॉ मुन्ना भास्कर, माता दुर्गा देवी ने शुभकामनायें दी और हौसला अफजाई किया. डॉ मुन्ना भास्कर ने बताया कि कुंजल बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी और अपने मेहनत के दम पर एक एक सीढ़िया चढ़ 10 वी तक का सफर तय कि है। मेरी शुभकामनायें है कि कुंजल अपने मेहनत लगन से कलम के दम पर सफलता की ऊचाई के बुलंदियों को छुए।