छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार फाइनेंसकर्मी को रौंदा डाला, 2 घंटे तक सड़क जाम

छपरा ।छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स बाईपास के समीप अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मौत के सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद भाग रहे खलासी पकड़कर पुलिस को सौप दिया। मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के तलवार गांव निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार मिश्रा बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विवेक अपने घर से फाइनेंस के काम हेतु छपरा जा रहे थे। जैसे ही एनएच 722 पर सराय बक्स के समीप पहुंचे छपरा की ओर से तेज रफ्तार से गिट्टी लदी आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छपरा मुज्जफरपुर एनएच 722 को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने तथा ट्रक के चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय जनप्रतिनिधि के मदद से काफी मशक्कत करने के बाद जाम हटवाई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंची परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पिता देवेंद्र मिश्रा मां विनीता देवी बहन मोनिका पल्लवी सुहानी ,भाई शुभम समेत सभी के आंशु रुकने का नाम नही ले रहे थे।
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया,जबकि राहगीरों ने भाग रहे मढ़ौरा निवासी खलासी पंकज कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विवेक कुमार अपने काम से छपरा जा रहा था। तभी हादसा हुई।
सड़क मेंटेनेंस कार्य में लगी कंपनी द्वारा लगातार बरती जा रही है लापरवाही
छपरा रेवा एनएच 722 सड़क के मेंटेनेंस कार्य में लगी कंपनी के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। कुछ महीने पूर्व गड़खा से लेकर मकेर तक सड़क पर गड्ढा कर दिया गया था। इसमें भेल्दी के ही बसौता गांव के मुकेश सिंह व उमरपुर गांव के शंकर राय के पुत्र विकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी जिस पर सड़क का निर्माण किया गया था। अब रायपुरा बायपास जो कई महीने से क्षतिग्रस्त है वहां कभी बोरी लगाकर कभी एक प्लास्टिक लगाकर और कभी जंगली लकड़ी रखकर सड़क को बंद किया जाता है।
मगर सड़क के आसपास जिससे वाहनों को या मालूम हो की यह सड़क वन वे है ऐसा साइन नहीं लगाया गया है। जिसके कारण रात के अंधेरे में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। कंपनी के लापरवाही की वजह से ही विवेक मिश्रा की मौत का आरोप लगा आप लोग सड़क जाम किया। आक्रोशित लोग निर्माण कंपनी के वाहन को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







