छपरा

Chhapra News: सारण DIG ने कांड अनुसंधान को प्रभावित करने के गंभीर आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर को किया निलंबित

एसएसपी के अनुशंसा पर डीआईजी ने की कार्रवाई

छपरा। सारण के डीआईजी नीलेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। तरैया थाना कांड संख्‍या 32/25 और 42/25 के अनुसंधान को प्रभावित करने के गंभीर आरोप के बाद अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख, अशोक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से सारण पुलिस ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि अनुशासनहीनता और पद के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

New Railway Line: 240KM की नई रेलवे लाइन इन जिलों से गुज़रेगी, 32 स्टेशन और एक नया जंक्शन बनेंगा

केस के आवेदक ने लगाया था आरोप

यह मामला तब प्रकाश में आया जब आवेदक कृष्णा सिंह द्वारा यह आरोप लगाया गया कि अशोक कुमार सिंह ने संबंधित मामलों की जांच को प्रभावित किया। इस आरोप की जांच मढ़ौरा-02 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से कराई गई। जांच में यह स्पष्ट पाया गया कि संबंधित पदाधिकारी ने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमाने ढंग से पर्यवेक्षण टिप्पणी दी है।

मार्केट सुपर लक्ज़री लुक और बम्पर डिजाइन के साथ मार्केट में सुपर स्पेसिफिकेशन के साथ Launch हुई Maruti Suzuki Swift कार

ग्रामीण एसपी ने की थी मामले की जांच

जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण को प्रतिवेदन सौंपा गया। इसके पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा से निलंबन और लाइन हाजिर किए जाने की अनुशंसा की।

अनुशंसा स्वीकार करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक ने अशोक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सामान्य जीवन यापन भत्ता पर रखते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।

रोजगार का सुनहरा अवसर: छपरा में लगेगा नियोजन कैम्प, 12वीं पास युवाओं के लिए 20 पदों पर भर्ती

सारण जिला पुलिस प्रशासन ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी यदि कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी अनुचित कार्य में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close