Trending

House Construction Cost: कम बजट में बनेगा शानदार मकान, ऐसे कराएं कंस्‍ट्रक्‍शन बचेगी बड़ी रकम, जाने सस्ते में घर बनवाने के आसान तरीके

House Construction Cost

House Construction Cost: कम बजट में बनेगा शानदार मकान, ऐसे कराएं कंस्‍ट्रक्‍शन बचेगी बड़ी रकम, जाने सस्ते में घर बनवाने के आसान तरीके। आज के समय में लगभग सभी व्यक्तियों का सपना होता है कि उसका भी एक अपना पक्का मकान हो और यह मकान एक आवास नहीं होता है बल्कि यह एक भावनात्मक सुरक्षा एवं स्वतंत्रता का प्रतीक होता है जिसमें आप खुशी खुशी अपना जीवन यापन कर सकते हैं। आप सभी को पता है कि वर्तमान समय में इतनी अधिक महंगाई बढ़ चुकी है जिससे आज के समय में पक्का मकान बनवाना आसान नहीं है।

यदि आप भी अपना ही पक्का मकान बनवाना चाहते हैं तो आज के समय में घर बनवाना एक महंगा काम हो चुका है और आप छोटे शहर या फिर किसी गांव में अब घर बनवाने की लागत लाखों में पहुंच चुकी है परंतु अगर आप सही योजना एवं समझदारी से काम लेते हैं तो फिर आवास निर्माण की लागत कम हो सकती है और कम लागत में ही आपका मकान बनाकर तैयार हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको घर के निर्माण में कौन-कौन सी तकनीकी अपनाई जा सकती है जिससे कम लागत पर भी मकान तैयार हो सके इसके बारे में जानकारी बताएंगे और यदि आप सभी व्यक्ति इन तरीकों को अपना लेते हैं तो आपके घर की गुणवत्ता एवं मजबूती में कोई कमी नहीं रहेगी साथ ही आप अपना बहुत हो रहे खर्च को बचा सकेंगे।

advertisement

House Construction Cost: कम बजट में बनेगा शानदार मकान, ऐसे कराएं कंस्‍ट्रक्‍शन बचेगी बड़ी रकम, जाने सस्ते में घर बनवाने के आसान तरीके

पक्के मकान के लिए निर्माण लागत (House Construction Cost)

किसी भी पक्के मकान के निर्माण में लागत को कम करने का सबसे प्रभावी तरीका होता है कि निर्माण की संरचना में परिवर्तन किया जाए। यदि कोई व्यक्ति एक मंजिला और मकान तैयार कर रहा है तो पारंपरिक फ्रेम संरचना की जगह उसे लोड-बेयरिंग संरचना का उपयोग करना चाहिए। यदि आप लोड-बेयरिंग संरचना अपना लेती है तो आपके घर की दीवार है पूरे मकान का बाहर उठा देंगे जिससे आपके बीम या फिर कॉलम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा फ्रेम संरचना अपनाने से बड़े-बड़े स्तंभ और शहतीर बनाने पड़ते हैं और इस स्थिति में अधिक सरिया और सीमेंट का उपयोग अधिक बढ़ जाता है जिससे खर्च भी बढ़ जाता है वही लोड-बेयरिंग संरचना को अपना लेने के बाद आपको इन सब की जरूरत नहीं होती है जिसके फलस्वरूप निर्माण सामग्री की खपत काफी कम हो जाती है और अपेक्षाकृत लागत का खर्च कम हो जाता है तो आइए जानते है और और कौनसी तकनीक से आप अपनी आवासीय लागत कैसे कम कर सकते है।

एक मंजिला मकान की बनवाने की लागत के बारे में (About the cost of construction of a one storey house)

500 वर्ग फीट क्षेत्र में मकान बनवाने की लागत के बारे में अगर हम उदाहरण के तौर समझे तो पांच सौ वर्गफीट के क्षेत्र एक मंजिला मकान पारंपरिक ट्रैक से तैयार करवाने के लिए आपको प्रति वर्ग फीट 1500 रुपए की लागत आ जाएगी और इसी लगत के आधार पर लगभग कुल लागत साढ़े सात लाख रुपए आएगी।

मलिक अगर हम स्मार्ट तरीका मकान बनवा कर दिया करें तो यही मकान 5लाख रुपए या इससे कम में भी बनकर तैयार हो सकता है और ऐसा करने के लिए संरचना में परिवर्तन के साथ-साथ आपको होने वाली सामग्री का भी सही चुनाव करने में समझदारी दिखानी होगी और अच्छे निर्णय लेने होंगे।

लोड-बेयरिंग संरचना से सीमेंट और सरिया में होने वाली बचत (Savings on cement and rebar from load-bearing structures)

यदि हम सीमेंट एवं सरिया में होने वाली बचत के बारे में बात करें तो लोड वेयरिंग संरचना अपनाने से सीमेंट की अपेक्षाकृत कम होती है और इस प्रणाली को अपनाने के बाद आप 50 बोरी सीमेंट की बचत कर पाएंगे और अगर 50 बोरी सीमेंट की बचत हो जाती है तो फिर आपको लगभग ₹20000 बच जाएंगे। इसके अलावा किसी मकान में जो सरिया लगता है उससे कुल मकान की लागत का 20% हिस्सा केवल सरिया में ही चला जाता है और यदि आप सभी व्यक्ति लोड-बेयरिंग संरचना का उपयोग करते हैं तो आपको केवल 10% का ही खर्च लगेगा जिसके परिणाम स्वरुप आपको 75000 की भी बचत हो जाएगी वहीं रेट एवं बजरी की खपत को भी काम किया जा सकेगा जिससे अन्य 25000 रुपए भी बच सकते है।

इस ईंट के उपयोग से होगी भारी बचत (There will be huge savings by using this brick)

अगर हम ईट की बात करें तो तो पांच हजार ईंट की आवश्यकता वाली मकान में सामान्य ईट का खर्च₹50000 तक का हो जाता है हालांकि फ्लाई-एश ईंट का खर्च केवल पच्चीस हजार रुपए होता है और इस स्थिति में आप ₹25000 की बचत कर सकते हैं वही आप सभी को टाइल्स लगवाने में भी समझदारी दिखानी पड़ेगी और आपको महंगे मार्बल की अपेक्षा गुणवत्ता की सिरेमिक टाइल्स का उपयोग करना बेहतर होगा जिससे आपका मकान आकर्षक तो लगेगा ही साथ ही कम बजट में टाइल्स भी लग जाएंगे।

इस तकनीक से घर के अन्य हिस्सों में भी होंगी बचत (This technique will also lead to savings in other parts of the house)

यदि आप अपना पक्का मकान बनवा रहे हैं तो घर के अन्य हिस्सों में भी आप आसानी से बचत कर सकते हैं जैसे आप टॉयलेट और बाथरूम को अलग-अलग ना बनवाकर एक साथ बनवाए जिससे यह निर्णय आपके लिए किफायती होगा। इसके अलावा खिड़की एवं दरवाजा में आप ज्यादा महंगी लकड़ी न लगवा कर सस्ते विकल्प भी चुन सकते हैं और अगर आप ऐसे विकल्पों का चयन करते हैं तो फिर आप एक लाख रुपए की भी बचत आसानी से कर सकेंगे ताकि कम बजट में ही आपका अपना सपनों का मकान तैयार हो जाए।

ये भी पढ़े: TVS Raider 125 बाइक 125cc का पॉवरफुल इंजन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और 67 kmpl की माइलेज के साथ 

Related Articles

Back to top button
close