अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

छपरा स्वास्थ्य
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

• सारणवासियों को 70.34 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
• 21.26 करोड़ की लागत से बना है आधुनिक मातृ-शिशु अस्पताल
• छपरा में 39.20 करोड़ की लागत से बनेगा नया मॉडल सदर अस्पताल
• दवा सप्लाई और टीकाकरण में पूरे देश में बिहार पहले स्थान पर
छपरा। सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार संकल्पित है। इसी कड़ी में छपरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस 21.26 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल, सदर अस्पताल में हीं 3.89 करोड़ की लागत से बने 42 बेड का प्री-फैब अस्पताल और जिले के अलग-अलग प्रखंडों में नवनिर्मित 7 उपस्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया गया। मंत्री ने कुल 70.34 करोड़ के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं सदर अस्पताल में नये मॉडल अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि ग्राम पंचायत स्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे उसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि आज यहां 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल का शुभारंभ किया है। उन्होने कहा कि सारण में ऐसा कोई प्रखंड नहीं है जहां 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न हो। लगभभ सभी प्रखंडों में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। उन्होने कहा था कि पहले लोगों ने कल्पना नहीं किया था कि सदर अस्पताल में सिटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। लेकिन मैने इस कल्पना को पूरा किया है। अब लोगों को यहां सिटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार देश में अग्रणी राज्यों शामिल हो रहा है। पीएम नारेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश् कुमार के नेतृत्व में टीकाकरण और दवा की उपलब्धता और सप्लाई में देश में पहले स्थान पर है। आम मरीजों को बेहतर सुविधा मिले यही हमारी प्राथमिकता है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है एमसीएच:
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मरीजों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कराया गया है। यहां पर माँ और बच्चे का संपूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां पर सारी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। प्रसव पीड़िता को इस अस्पताल में एक बार भर्ती किए जाने के बाद प्रसव के उपरांत उसकी देखभाल एवं नवजात को किसी प्रकार की समस्या होने पर आईसीसी एवं एसएनसीयू से लेकर तमाम सुविधाएं इस बिल्डिंग में उपलब्ध है। ग्राउंड फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन काउंटर, ऑपरेशन थियेटर, एलडीआर, इमरजेंसी थियेटर, स्टेराइल सप्लाई यूनिट, एचडीयू की सुविधा मिलेगी। वहीं प्रथम तल पर प्रसव कक्ष, आईसीयू, ओबीजी, एचडीयू, पीआईसीयू, एसएनसीयू, एमएनसीयू वार्ड बनाया गया है। दूसरे तल पर जेनरल आईसीयू, वार्ड, नर्सिंग स्टेशन बनाया गया है। तीसरे तल पर एनआरसी, इसीजी, डेंटल, साईक्लोजी रूम बनया गया है। चौथे तल पर आयुष वार्ड, कंसल्टेंट रूम, योगा रूम, न्यूरोपैथी, मेडिकल रिकार्ड रूम बनाया गया है। इस अस्पताल में के दोनों द्वार के समीप से सीढी बनाया गया है जो की चौथे माले तक जाएगा. इसके साथ ही दोनों गेट से सटे 2-2 लिफ्ट भी लगे हैं। डॉक्टर, अस्पताल कर्मी या मरीज एवं उनके परिजन भी इस लिफ्ट की सुविधा ले सकेंगे। इस जच्चा-बच्चा अस्पताल में प्रसव पीड़िताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैंप की भी व्यवस्था की गई है. इस भवन को रैंप से भी कनेक्ट किया गया है, ताकि एंबुलेंस से प्रसव पीड़िता को उतारने के तुरंत बाद उसे लेटे अवस्था में ही रैंप के माध्यम से ट्रॉली बेड से ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचाया जा सके अथवा चौथे माले के वार्ड से मरीज को ट्राली के माध्यम से भी नीचे लाया जा सके।

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन:
• 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल, छपरा – 21.26 करोड़
• 42 बेड का प्री-फैब अस्पताल, छपरा 3.89 करोड़
• 20 बेड का प्री-फैब अस्पताल, जलालपुर 37 लाख
• 20 बेड का प्री-फैब अस्पताल, मांझी- 37 लाख
• स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पचभिण्डा 75 लाख
• स्वास्थ्य उपकेन्द्र, केरवा – 75 लाख
• स्वास्थ्य उपकेन्द्र, शेभेपुर – 75 लाख
• स्वास्थ्य उपकेन्द्र, डेरनी – 75 लाख
• स्वास्थ्य उपकेन्द्र, काजीपुर – 75 लाख
• स्वास्थ्य उपकेन्द्र, आलोनी – 75 लाख
• स्वास्थ्य उपकेन्द्र, जिल्काबाद 75 लाख
• सदर अस्पताल के परिसर में शिलान्यासः मॉडल अस्पताल, छपरा – 39.20 करोड़

100 बेड का बनेगा नया 4 मंजिला मॉडल सदर अस्पताल:
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भूमि पूजन कर मॉडल सदर अस्पताल की आधारशिला रखी। उन्होने कहा कि पूराने भवन को तोड़कर 39.20 करोड़ की लागत से 100 बेड का नया मॉडल सदर अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। मंत्री ने आदेश दिया कि 15 दिसंबर तक नये एमसीएच भवन में सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड को शिफ्ट कर निर्माण कार्य शुरू करांए। ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। पुराने जर्जर बिल्डिंग में अस्पताल संचालित होने से कई तरह की कठिनाईयां होती थी जो अब दूर हो जायेगी। डेढ़ साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नये मॉडल अस्पताल में 24×7 आपातकालीन सेवा, ऑपरेशन थियेटर, लाँड्री, कीचन, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ऑक्सीजन युक्त शैय्या, ब्लड बैंक इकाई, हाई डिपेंडेंसी इकाई, नर्सिंग स्टेशन, प्री-ओटी, पोस्ट-ओटी, जेनरल वार्ड, आईसीयू, लैब,एक्सरे की व्यवस्था होगी।

यह अस्पताल चार मंजिला बनेगा। इस मौके पर छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, एमएलसी सच्चिदानंद राय, पूर्व एमएलए ज्ञानचंद मांझी, जिलाधिकारी अमन समीर, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीएस डॉ. आरएन तिवारी, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, पीरामल से डॉ. रविश्वर, हरिशंकर प्रसाद, बंटी कुमार रजक समेत अन्य मौजूद थे।