
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल द्वारा सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ आयोजित विशेष बैठक में गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने क्षेत्रीय रेल सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव और प्रस्ताव रखे। यह बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वाराणसी के भारतेंदु सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने की।
थावे से दिल्ली तक सीधी ट्रेन की मांग
सांसद डॉ. सुमन ने विशेष रूप से थावे से नई दिल्ली के लिए सीधी लंबी दूरी की ट्रेन सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने यह भी मांग की कि थावे से सीवान के बीच अतिरिक्त सवारी गाड़ी चलाई जाए, ताकि स्थानीय यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।




गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में ठहराव बढ़ाने का सुझाव
सांसद ने गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का गोपालगंज जिले के और अधिक स्टेशनों पर ठहराव देने का भी अनुरोध किया। उनका मानना है कि इससे जिले के यात्रियों को राजधानी और अन्य बड़े शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
शिकायती पत्रों का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य
रेलवे प्रशासन से संवाद में सांसद ने यह भी प्रस्ताव रखा कि आम जनता द्वारा रेलवे अधिकारियों को भेजे जाने वाले शिकायती पत्रों का निस्तारण एक महीने के भीतर सुनिश्चित किया जाए। इससे जनता का भरोसा बढ़ेगा और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।
नई इंटरसिटी ट्रेन व कुशीनगर-दिल्ली मार्ग पर प्रस्तावित सेवा
बैठक में सांसद ने थावे से पटना या दानापुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गोरखपुर-कुशीनगर-थावे-सीवान होते हुए दिल्ली तक एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का भी सुझाव दिया, जो पूर्वांचल और बिहार के कई जिलों को राष्ट्रीय राजधानी से सीधे जोड़ेगी।
महाप्रबंधक ने दिए आश्वासन
बैठक में महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने सभी सांसदों के सुझावों को गंभीरता से सुना और उनकी मांगों को यथासंभव पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव रेलवे नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Publisher & Editor-in-Chief