बिहार

खुशखबरी: इस दिन शुरू होगा पटना मेट्रो, दो कॉरिडोर पर चल रहा कार्य

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी काफी तेज हो चुकी है। पहले कॉरिडोर के शुरू होने के साथ ही शहर के अन्य हिस्सों को भी मेट्रो से जोड़ने की योजना है। पटना एयरपोर्ट से पटना सिटी तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। विकास विभाग इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है, जिसमें पटना एयरपोर्ट से पटना सिटी तक मेट्रो लाइन बिछाने की योजना है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।

एयरपोर्ट से पटना सिटी तक मेट्रो ले जाने का प्रस्ताव

इस प्रस्ताव के पीछे का मकसद पटना सिटी और एयरपोर्ट के बीच आवागमन को आसान बनाना है। इससे ना सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाने में सुविधा होगी। पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस प्रस्ताव को पारित कराने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि ‘श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट तक मेट्रो की पहुंच हो इसके लिए प्रस्ताव तैयार हुआ है, जिसके बाद पटना सिटी इलाके में आवागमन सुगम हो जाएगा। साथ ही बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।

advertisement

पटना मेट्रो में दो कॉरिडोर पर काम चालू

फिलहाल पटना में मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है। पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनी चक तक होगा, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर में कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनमें से 8 एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड होंगे। दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक होगा, जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे, जिनमें से 7 अंडरग्राउंड और 5 एलिवेटेड होंगे।

इस महीने शुरू होगा पटना मेट्रो

अब सवाल ये कि पटना मेट्रो आखिरकार शुरू कब से होगा? कब से पटना के लोग मेट्रो का आनंद ले पाएंगे? तो जान लीजिए कि पटना मेट्रो में सबसे पहले मेन कॉरिडोर का एक हिस्सा शुरू होगा, जिसे अप्रैल 2026 तक चालू करने का लक्ष्य है। यह पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी स्टेशन के बीच होगा। 6.5 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में कुल 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

जल्द ही ट्रैक बिछाया जाएगा

जानकारी के अनुसार जल्द ही सिगनल और ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनी चक जाएगा जिसकी लंबाई क़रीब 18 किलोमीटर है। इसमें कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे जिसमें से आठ एलीवेटेड और छह अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक जाएगा जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी इसमें सात अंडरग्राउंड और 5 एलिवेटेड स्टेशन सहित कुल 12 स्टेशन होंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close