छपरा

सारणवासियों के लिए अच्छी खबर : 11.92 करोड़ रुपये की लागत से पीपापुल से गरीबपट्टी तक बनेगा सड़क

छपरा। सोनपुर के दियारा क्षेत्र में बसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। यहां 11.92 करोड़ रुपये की लागत से पहलेजा घाट पीपा पुल से रमसापुर, गरीब पट्टी तक सड़क का निर्माण होगा।

इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने बताया कि पहलेजा घाट पीपा पुल से रमसापुर, गरीब पट्टी तक सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।उक्त सड़क के निर्माण होने से दियारा इलाका यथा गंगा पार के गरीबपट्टी, रमसापुर,तिवारी टोला, छितरचक, बरियारचक, बतरौली, रामदासचक इत्यादि गांवों के लोगों को अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय,थाना,हाट-बा जार आदि आने-जाने में सुविधा होगी।

advertisement

पहलेजा घाट से रमसापुर तक सड़क कच्ची होने के कारण जरा सा बारिश होने पर सड़क कीचड़ युक्त हो जाता है, जिससे गाड़ी क्या पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।

advertisement

विधायक डॉ प्रसाद ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए कई बार बिहार विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से तथा सीधे मंत्री एवं सचिव को लिखित आवेदन के माध्यम से सड़क के महत्व को बताया तब जाकर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिला है। उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से होगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close