छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों में विभिन्न स्नातक (व्यावसायिक पाठ्यक्रमों) और कई स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढा दी गई है। अब 11 नवंबर 2024 तक इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। छात्र-छात्राओं की मांग और पर्व-त्यौहारों को देखते हुए माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी द्वारा तिथि विस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात वोकेशनल कोर्सेज के निदेशक प्रो. अजीत तिवारी जी द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्रा जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के आधिकारिक वेबसाइट (jpv.ac.in) पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक इस लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं-
https://jpv.bihar-ums.com/studentapplication/index
सफल पंजीकरण के बाद कोई भी आवेदक के रूप में इस लिंक के माध्यम से लॉगिन कर सकता है:
https://jpv.bihar-ums.com/studentapplication/index
विस्तृत जानकारी jpv.ac.in पर व्यावसायिक और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और प्रवेश अनुभाग में प्राप्त की जा सकती है।
Publisher & Editor-in-Chief