छपरा

Road Accident: छपरा में फोरलेन पर मुर्गी लदे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार गैस डिलीवरी मैन को रौंदा, मौके पर हुई मौत

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

छपरा। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा बाईपास रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में गैस डिलीवरी मैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब मुर्गियों से लदे एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

Railway Line Project: वाराणसी-औड़ीहार के बीच तीसरी रेल लाइन को मिली मंजूरी, 13 गांवों के 1800 बीघा भूमि अधिग्रहण

मृतक की पहचान रिविलगंज प्रखंड के मकरैड़ा गांव निवासी हरे कृष्णा प्रसाद (52) के रूप में हुई है, जो छपरा की एक गैस एजेंसी ‘ओम इंटरप्राइजेज’ में डिलीवरी मैन के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वे रविवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति जयशंकर पंडित (34), जो कि मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

advertisement

627KM की लंबी रेंज और Level-2 ADAS फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आयी Tata Harrier EV की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV कार

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण उमधा बाईपास पहुंचे और मेथवलिया के पास सड़क को जाम कर दिया। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा और आरोपी पिकअप चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को हटवाया गया।

Food in Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, अब ट्रेन में सिर्फ ₹80 में मिलेगा स्वादिष्ट और संतुलित खाना

पुलिस कर रही जांच

मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close