आधुनिक सुविधाओं से लैस सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब सारण में मिलेगी बेहतर शिशु चिकित्सा सुविधा

छपरा। शहर के म्युनिस्पिल चौक स्थित पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय आवास परिसर में शुक्रवार को आधुनिक सुविधाओं से लैस सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर का उद्धघाटन किया गया । इसका उद्धघाटन पूर्व मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जितेंद्र कुमार राय, पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर शिशु चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। छपरा और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बच्चों को बेहतर शिशु चिकित्सा मिलेगी तथा डॉ इशिका सिन्हा अपने बेहतर चिकत्सकीय अनुभव से बेहतर इलाज करेंगी।

सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर की डॉक्टर जो पटना पीएमसीएच की डॉक्टर रही है और छपरा सदर अस्पताल में पदस्थापित है उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नवजात शिशु एवं बच्चों को बेहतर इलाज प्रदान करना है, जिस प्रकार से छपरा एक विकसित शहर होते जा रहा है इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस चाइल्ड केयर का शुरुआत की गई है। जिससे इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों के बच्चों नवजात शिशुओं को मुख्य रूप से बेहतर ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव ने कहा की आधुनिक सुविधाओं से लैस सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर के खुलने से बच्चों को बेहतर इलाज होगा. उन्होंने ने कहा कि हमारे बड़े भैया पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय का सपना था वो पूर्ण रूप से पूरा हो रहा है, उनका सपना यही था की मेरे परिवार में डॉक्टर हो, एक अच्छा अस्पताल खुले उन्ही का यह पुण्य प्रप्ति है की हम लोग छपरा में एक अच्छा अस्पताल संचलित कर रहे है. जो ग्रामीण आम लोग गरीब बेसहारा लोगों का इलाज होते रहता है। वही इस मौके पर देव रक्षित डायग्नोस्टिक एवं इमेजिग सेंटर के संस्थापक डॉ रितेश कुमार रवि ने बताया कि शहर की पहली महिला शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इशिका सिन्हा सेवा देंगी।

उन्होंने कहा की शिशु,नवजात के लिए सभी टिका लगाया जायेगा,ओपीडी के साथ साथ एनआईसीयू, पीआईसीयू, एवं जेनरल वार्ड, के साथ साथ 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर मंत्री जितेंद्र कुमार राय, रघुवंस प्रसाद यादव, डॉ रितेश कुमार रवि, यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु कुमार, डॉ इशिका सिन्हा, बिट्टू कुमार राय, रवि कुमार, विशाल कुमार, विनोद राय, रजनीश राय, रविन्द्र राय, मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू , अमर राय, रामबाबू राय, सेशनाथ राय, डॉ स्वेता शिखा मौजूद थे।