TechnologyTrending

BSNL Offer’s : मात्र 1 रूपये में BSNL दें रहा है Daily 2GB डाटा और एक माह तक अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL 4G – अब पहले से तेज़, बेहतर और सस्ता

BSNL: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को खास तोहफा दिया है।

बीएसएनएल ने  BSNLFreedomOffer के तहत एक शानदार योजना लॉन्च की है, जिसमें नए उपभोक्ताओं को सिर्फ ₹1 में डिजिटल सेवाओं का पूरा लाभ मिलेगा।

इस विशेष ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को फ्री सिम कार्ड के साथ सुविधाएं दी जाएंगी:
  • प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा
  • अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर
  • प्रतिदिन 100 एसएमएस
  • कुल 30 दिनों की वैधता

इस योजना का लाभ केवल नए यूज़र्स को मिलेगा, जो पहली बार बीएसएनएल सेवा का उपयोग शुरू कर रहे हैं। ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक सीमित अवधि के लिए वैध है।

advertisement

बीएसएनएल ने देशभर में अपने सीएससी (Customer Service Centre) और रिटेल चैनलों के माध्यम से यह सेवा उपलब्ध कराई है। इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बीएसएनएल केंद्र या अधिकृत रिटेलर से संपर्क कर ₹1 में नया सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

BSNL 4G – अब पहले से तेज़, बेहतर और सस्ता

बीएसएनएल के अनुसार, यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन को गति देने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने, और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

कैसे करें ऑफर क्लेम

ग्राहकों को अपने नजदीकी BSNL स्टोर, रिटेलर, या Common Service Centre (CSC) पर जाना होगा. जहां नए SIM कार्ड जारी करना, रिचार्ज कराना और बिल भरना संभव है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या डोर-डिलीवरी SIM सेवा से यह ऑफर उपलब्ध होगा. बताया जा रहा है कि फ्रीडम प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यानी, अगर आप BSNL के मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों में शामिल हैं, तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

4G नेटवर्क का तेजी हो रहा विस्तार:

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए राबर्ट जे रवि ने अपने एक बयान में कहा – देश के लिए गर्व की बात है कि BSNL का नया 4G नेटवर्क ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत भारत में ही पूरी तरह से डिजाइन, तैयार और शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि BSNL का नया ‘Freedom Plan’ हर भारतीय को 30 दिनों तक बिल्कुल मुफ्त में BSNL की लोकल 4G सर्विस आजमाने का मौका देता है. उन्हें भरोसा है कि जो भी इस प्लान का इस्तेमाल करेगा, वो BSNL की सर्विस का फर्क जरूर महसूस करेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देशभर में 1 लाख नए 4G टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे गांवों में भी तेज इंटरनेट और डिजिटल सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी.

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close