
छपरा। “शहीद के सम्मान में नमन” प्रखंड के सिताबदियारा पंचायत के चैन छपरा गांव के 18 वर्ष पूर्व शहीद सीआरपीएफ के एसआई परमेश्वर सिंह की शहादत दिवस पर शहीद के घर परिजनों को सम्मानित करने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर मुजफ्फरपुर से सहायक कमांडेंट ए० सी० रत्नम के नेतृत्व में जवान पहूंचते। शहीद एस आई परमेश्वर सिंह के शहादत दिवस एक जून को उनके घर पर शहीद के सम्मान में नमन कार्यक्रम के तहत शहीद की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सभी जवानों ने नमन किया और उनके परिजनों को सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट ए सी रत्नम ने सम्मानित किया। शहीद एस आई परमेश्वर सिंह के संबंध में सहायक कमांडेंट ने बताया कि 1/6/2006 को चाईबासा, झारखंड में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के गाड़ी को निशाना बनाकर एक सड़क पूल को बम से उड़ा दिया जिसमें 11 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।
उसी नक्सली हमला में सीआरपीएफ 53 बटालियन के एस आई परमेश्वर सिंह भी शहीद हो गए थे। शहीद के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव सिताबदियारा के चैन छपरा में उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ग्रुप सेंटर मुजफ्फरपुर से सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट ए सी रत्नम,एस आई महताब अली,मेजर दिनबंधू, हवलदार मेजर गौतम कुमार, हवलदार बी केश्वर अन्य आधा दर्जन जवान मौजूद थे।




इस कार्यक्रम में शहीद के परिवार एवं गांव के भी लोग उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।इस अवसर पर शहीद के पुत्र शैलेन्द्र सिंह, जनार्दन सिंह उर्फ सेठ, सिताबदियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोकामना सिंह, दरोगा सिंह,भोला सिंह,लाल बिहारी सिंह, लालू सिंह,राम बिहारी सिंह उपप्रमुख,सनोज सिंह, दिलीप सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
Publisher & Editor-in-Chief