छपरा में खेत की पटवन कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंचे SP

क्राइम छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, जहां खेत की पटवन कर रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र की है। जहां एकमा-मांझी थाना सीमा पर राजापुर बंगर बधार मे अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी स्व नन्दकिशोर यादव के पुत्र ललन यादव के रूप में की गयी है। घटना के सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा एवं एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उदभेदन् हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच हेतु अग्रिम कारवाई की जा रही है।