छपरा

संजीवनी नर्सिंग होम में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

विदाई जीवन की सच्चाई है: डॉ अनिल

छपरा। शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ अनिल कुमार एवं डॉ संजू प्रसाद द्वारा नर्सिंग होम की स्टॉफ की विदाई सह सम्मान समरोह सादगी के साथ की गई। डॉ अनिल कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम की सदस्य की रूप में दो साल से सेवा प्रदान कर रही रानी कुमारी की शादी अगले माह होना है जिसके कारण संजीवनी नर्सिंग से उनको जाना पड़ रहा है। इसी को यादगार बनाने के लिए एक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर विदा किया जा रहा है।

advertisement

 

advertisement

उन्होंने कहा कि विदाई जीवन की सच्चाई है। आप आय है तो आपका जाना भी तय है लेकिन किस स्थिति में जाना है यह तय नहीं है। रानी कुमारी का संजीवनी नर्सिंग होम में किये गए कार्य सराहनीय रहा है। ये मेहनती के साथ कुछ न्या करने की ललक हमेशा रखती थी। उन्होंने कहा कि इनके अच्छे कार्य को हमेशा याद किया जाएगा और इनके लिए संजीवनी नर्सिंग होम का दरबाजा हमेशा खुला रहेगा।

इस मौके पर डॉ संजू प्रसाद ने बधाई देते हुए उनके कार्य की सरहना करते हुए कहा कि रानी एक जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य को निर्वहन किया. डॉ नेहा कुमारी ने रानी के ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा करते हुए कहा कि सेवा में आने वाला का विदाई होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। डॉ विशाल कुमार ने कहा कि इनका कार्य बहुत ही बेहतरीन रहा है.

वही रानी ने कहा कि डॉ अनिल कुमार सर एवं डॉ संजू प्रसाद मैम बेटी कि तरह प्यार किये और आज विदाई भी एक बेटी कि तरह पुरे मान समान के साथ कर रहे है. इसके लिए मै अजीवन अभारी रहुँगी।
इसके पूर्व डॉ अनिल कुमार, डॉ संजू प्रसाद, डॉ विशाल कुमार और डॉ नेहा ने सम्मानित किया। इस मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट तरुण कुमार, अधिवक्ता अभय राय, डॉ ओपी गुप्ता, राजू यादव, शम्भू यादव, लायंस शैलेन्द्र कुमार सिंह, रीता कुमारी, स्वेता सिंह, अभिषेक कुमार, ज्योति सिंह, ऋतू ठाकुर, स्नेहा कुमारी, रणजीत भगत मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close