
छपरा। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के द्वारा 5 मई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आईटीआई, मढ़ौरा में किया जा रहा है। इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
सहायक निदेशक (नियोजन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेला में रेल पहिया कारखाना बेला, अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक, ऋषभ ऑटोमोबाइल छपरा, सिटी कार्ट छपरा सहित अन्य संस्थान प्रतिभाग करेंगे।




रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक, डिप्लोमा तथा बी-टेक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये से 27,500 रुपये मासिक वेतन के बीच रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन आवश्यक है। निबंधन प्रक्रिया अब ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसे कोई भी अभ्यर्थी भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से घर बैठे पूरा कर सकता है। साथ ही, इच्छुक अभ्यर्थी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
विशेष जानकारी के अनुसार रोजगार मेले के दिन भी ऑन-स्पॉट ऑनलाइन निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि जिन अभ्यर्थियों का निबंधन नहीं हो पाया है, वे मौके पर ही प्रक्रिया पूरी कर रोजगार के अवसर पा सकें।
Publisher & Editor-in-Chief