Elevated Road: सारण में डोरीगंज बाजार से भिखारी ठाकुर चौक तक बनेगा एलिवेटेड सड़क
हरिहरनाथ कॉरिडोर से जुड़ा भू-अर्जन जल्द

छपरा। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसी क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को वर्ष 2025 में घोषित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि एक भी परियोजना तय समय-सीमा से पीछे नहीं रहनी चाहिए। बैठक में सड़क, पुल, तटबंध, एलिवेटेड पथ और शहरी यातायात से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
हरिहरनाथ कॉरिडोर से जुड़ा भू-अर्जन जल्द
हरिहरनाथ कॉरिडोर के विकास को लेकर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि भू-अर्जन से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किए जाएं, ताकि परियोजना में किसी प्रकार की देरी न हो।
एलिवेटेड पथ को लेकर विभागीय समन्वय पर जोर
डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा होते हुए भिखारी ठाकुर चौक तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया। परियोजना निदेशक, एनएचएआई ने बताया कि विशुनपुरा से झंगा चौक तक एलिवेटेड पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और इसका डीपीआर जनवरी 2026 तक तैयार कर लिया जाएगा।
एनएच-19 के छूटे सेक्शन का चौड़ीकरण
एनएच-19 के छपरा सेक्शन में शेष बचे मार्ग के चौड़ीकरण (7 मीटर से 10 मीटर) एवं मजबूतीकरण को लेकर पथ निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि पुनर्निविदा की प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी ने निविदा प्रक्रिया को समय पर पूरा कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया।
सारण तटबंध पर डबल लेन सड़क
जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सारण तटबंध के 40वें से 80वें किलोमीटर तक डबल लेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अब तक करीब 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अलाइनमेंट में आने वाले पेड़ों के शिफ्टिंग हेतु वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने तथा बिजली के पोल हटाने की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया।
प्रमुख पथों के चौड़ीकरण में तेजी
- एकमा–डुमाईगढ़ पथ: लगभग 8 किमी में नन-बिटुमिनस एवं 4 किमी में बिटुमिनस कार्य पूरा, शेष भूमि अर्जन प्रक्रिया जारी।
- एकमा–मशरख पथ: निविदा प्रक्रिया पूरी, 10 जनवरी तक कार्यादेश निर्गत करने का निर्देश।
- खैरा–बिनटोलिया पथ: करीब 6 किमी में नन-बिटुमिनस कार्य पूर्ण, सभी सेक्शन में शीघ्र बिटुमिनस कार्य कराने के निर्देश।
शहर में चार आरओबी से मिलेगी जाम से राहत
छपरा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चार आरओबी के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। भिखारी ठाकुर ढाला एवं रामनगर ढाला आरओबी का डीपीआर पुल निर्माण निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है। गड़खा ढाला एवं जगदम ढाला आरओबी के लिए रेलवे स्तर से कार्रवाई जारी है।
समयबद्ध क्रियान्वयन पर सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं में तेज और समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कार्यपालक अभियंता आरसीडी, एनएच, जल संसाधन विभाग, एनएचएआई सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।



