छपरा के JP यूनिवर्सिटी से करें सर्टिफिकेट और प्रोफेनशल डिग्री कोर्स, नौकरी का मिलेगा अवसर

छपरा। जेपी यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल कोर्स में नामांकन के लिए 20 नवंबर तक अंतिम मौका है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कवायद तेज कर दिया है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 11 कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई की जाएगी। पूर्व में 11 नवंबर तक तारीख निर्धारित किया गया था। व्यवसायिक पाठ्यक्रम और रोजगार उन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 20 नवंबर तक अंतिम मौका है।
जेपी यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर कोर्स संबंधित सभी जानकारी पब्लिश किया गया है। जेपी यूनिवर्सिटी के एजुकेशन सिस्टम में स्किल डेवलपमेंट से संबंधित पाठ्यक्रम के लिए लगातार पहल की जा रही है। और सफलता भी मिल रही है।
इन कॉलेजों में होती व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई
इन कोर्सेज में टैली, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, योगा, ह्यूमन राइट, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शामिल है। जबकि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई जेपीयू से संबंधता प्राप्त कॉलेजों में होगी।
जिसमें सारण, सीवान एवं गोपालगंज के 11 कॉलेज शामिल है। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल फीस एंड फिशरीज, बैचलर इन एनवायरमेंटल साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं।
ऑनलाइन होगा आवेदन
विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्सेज के निदेशक प्रो अजीत तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में व्यक्तिगत शैक्षणिक जानकारी के साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र यथा आरक्षण वाले छात्रों के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। जबकि सामान्य वर्गों के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट के अंकों के आधार व सरकार द्वारा अनुमोदित आरक्षण के नियमों का पालन होगा।
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान



