राजनीति

छपरा के JP यूनिवर्सिटी से करें सर्टिफिकेट और प्रोफेनशल डिग्री कोर्स, नौकरी का मिलेगा अवसर

छपरा। जेपी यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल कोर्स में नामांकन के लिए 20 नवंबर तक अंतिम मौका है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कवायद तेज कर दिया है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 11 कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई की जाएगी। पूर्व में 11 नवंबर तक तारीख निर्धारित किया गया था। व्यवसायिक पाठ्यक्रम और रोजगार उन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 20 नवंबर तक अंतिम मौका है।

जेपी यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर कोर्स संबंधित सभी जानकारी पब्लिश किया गया है। जेपी यूनिवर्सिटी के एजुकेशन सिस्टम में स्किल डेवलपमेंट से संबंधित पाठ्यक्रम के लिए लगातार पहल की जा रही है। और सफलता भी मिल रही है।

इन कॉलेजों में होती व्यवसायिक पाठ्‌यक्रमों की पढ़ाई

इन कोर्सेज में टैली, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, योगा, ह्यूमन राइट, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शामिल है। जबकि व्यवसायिक पाठ्‌यक्रमों की पढ़ाई जेपीयू से संबंधता प्राप्त कॉलेजों में होगी।

जिसमें सारण, सीवान एवं गोपालगंज के 11 कॉलेज शामिल है। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल फीस एंड फिशरीज, बैचलर इन एनवायरमेंटल साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं।

ऑनलाइन होगा आवेदन

विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्सेज के निदेशक प्रो अजीत तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में व्यक्तिगत शैक्षणिक जानकारी के साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र यथा आरक्षण वाले छात्रों के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। जबकि सामान्य वर्गों के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट के अंकों के आधार व सरकार द्वारा अनुमोदित आरक्षण के नियमों का पालन होगा।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close