छपरा। छपरा नगर निगम में मेयर पद को लेकर उप चुनाव हो रहा है। 22 जनवरी को मतदान होना है। ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर शहर में जिलाधिकारी और एसपी के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य पार्षद,छपरा नगर निगम उप चुनाव के पूर्व छपरा नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवम् विधि व्यवस्था संधारण हेतु फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट एवं कड़े शब्दों में उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि विधि-व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Publisher & Editor-in-Chief