छपरा

Shravani Mela: सोनपुर के हरिहरनाथ क्षेत्र में लगेगा आस्था का मेला, बोट एंबुलेंस की सुविधा, ड्रोन से होगी निगरानी

हरिहरनाथ मंदिर एवं घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

छपरा। श्रावणी मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़, धार्मिक अनुष्ठान और घाटों पर संभावित दबाव को ध्यान में रखते हुए सारण जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी तथा सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने हरिहरनाथ मंदिर परिसर, स्नान घाटों और मेलास्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:

Chhapra News: सारण DM ने CO के खिलाफ लगाया आर्थिक दंड, 12 मामलों की हुई सुनवाई

advertisement

मंदिर परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष जोर

हरिहरनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतारबंदी और भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, लाइनिंग, और सीसीटीवी निगरानी की विस्तृत समीक्षा की गई। मंदिर में आपात स्थिति के लिए फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार केंद्र, और कंट्रोल रूम की सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि हर हाल में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन का अवसर मिलना चाहिए।

 घाटों की स्थिति और जलस्तर पर नजर

गंडक और गंगा नदी के प्रमुख स्नान घाटों का निरीक्षण कर एसडीआरएफ की टीम, नाविकों, और बोट एम्बुलेंस की तैनाती की स्थिति जानी गई। मानसून में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए वैकल्पिक घाटों की पहचान कर तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे साहसिक क्षेत्रों को चिन्हित कर वहाँ बेरिकेटिंग करने की योजना है।

Railway News: ट्रेनों के LHB कोचों में लगाया जायेगा CCTV कैमरा, पायलट प्रोजेक्ट शुरू

ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष योजना

श्रावणी मेला के दौरान वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही को रोकने के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग स्थल और डायवर्जन रूट की समीक्षा की गई। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया कि वह भीड़ और जाम से निपटने के लिए सक्रिय और संवेदनशील रहें। स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

भीड़ नियंत्रण और हाईटेक निगरानी

हरिहर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल, महिला सुरक्षा बल, तथा सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की गई। साथ ही, ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी नेटवर्क के माध्यम से पूरे क्षेत्र की हाईटेक निगरानी की व्यवस्था पर चर्चा हुई। मेला क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हस्तक्षेप किया जा सके।

जिलाधिकारी का बयान:

“श्रावणी मेला आस्था और श्रद्धा का पर्व है, प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा और सुरक्षा मिले। हमारी कोशिश है कि यह मेला शांति, अनुशासन और प्रबंध की मिसाल बने।” – अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

एसएसपी  ने क्या कहा-

“मंदिर परिसर से लेकर घाटों तक और हर गली-मोहल्ले में हमारी टीम मौजूद रहेगी। हर खतरे पर नजर और हर समस्या पर तुरंत कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।”  डॉ. कुमार आशीष, एसएसपी, सारण

श्रावणी मेला 2025 के लिए इस बार प्रशासन तकनीक, प्रबंधन और जागरूकता – तीनों स्तर पर विशेष तैयारी कर रहा है, ताकि यह धार्मिक आयोजन नियम, सुरक्षा और भक्ति के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close