छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा भारतमाला परियोजना तथा जेपी सेतु के समानांतर पुल निर्माण योजना में चल रहे कार्यों की प्रगति के लिए सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत दरियापुर एवं सोनपुर अंचल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। भ्रमण के क्रम में संबंधित रैयतों से वार्ता कर संबंधित पदाधिकारियों को सोनपुर एवं दरियापुर में कैंप आयोजित कर अभियान के तहत एक सप्ताह के अंदर भू अर्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया। रैयतों का लंबित मुआवजा भुगतान कराते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया।
प्रसिद्ध अरेराज सोमेश्वरनाथ मंदिर और विराट रामायण मंदिर को कनेक्टिविटी देगा
यह पुल एनएच-139डब्ल्यू पटना से बेतिया सड़क सहित बुद्ध सर्किट का हिस्सा है. करीब 3064.45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले करीब 4.56 किमी लंबे पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह पुल बिहार के उत्तरी हिस्से में औरंगाबाद और सोनपुर (एनएच -31), छपरा, मोतिहारी (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर पुराना एनएच -27), बेतिया (एनएच -727) में एनएच -139 के माध्यम से पटना से स्वर्णिम चतुर्भुज कॉरिडोर तक सीधी कनेक्टिविटी देगा. बुद्ध सर्किट में मौजूद वैशाली और पूर्वी चंपारण जिले में केसरिया में बुद्ध स्तूप के लिए यह पुल बेहतर कनेक्टिविटी देगा. इसके अलावा, एनएच -139 डब्ल्यू में प्रसिद्ध अरेराज सोमेश्वरनाथ मंदिर और प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर (दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक) को कनेक्टिविटी देगा.
सात सौ मीटर लंबाई में एप्रोच रोड बनेगा
वहीं इस नये पुल का सोनपुर की तरफ जाने वाला हिस्सा वर्तमान पुल से पश्चिम की तरफ करीब 180 मीटर की दूरी पर बने बांध को कनेक्ट करेगा। वहां करीब सात सौ मीटर लंबाई में एप्रोच रोड बनेगा। सोनपुर की तरफ वर्तमान सड़क दो लेन चौड़ी है। इसकी चौड़ाई बढ़ाकर फोरलेन की जायेगी. नीचे उतरने के सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाकर पेव्ड सोल्डर के साथ दो-लेन की जायेगी. साथ ही दाहिनी तरफ भी पेव्ड सोल्डर के साथ दो-लेन चौड़ाई हो जायेगी. इस तरह सोनपुर की तरफ एप्रोच रोड की कुल चौड़ाई मिलाकर आठ लेन हो जायेगी।
Publisher & Editor-in-Chief