
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से चलने वाली चेन्नई सेंट्रल- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन समेत 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन रेलवे प्रशासन के द्वारा किया गया है। रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से यह निर्णय लिया है। ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से होकर नहीं चलेगी।
मार्ग परिवर्तन-
- डाँ0 एम.जी. आर. चेन्नै सेन्ट्रल से 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12669 डा. एम.जी. आर. चेन्नै सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- उधना से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- पटना से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- जयनगर से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- बनारस से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- पुणे से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झंासी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- छपरा से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12670 छपरा-डाँ0 एम.जी. आर. चेन्नै सेन्ट्रल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- दानापुर से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
- दरभंगा से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।
- रांची से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
Publisher & Editor-in-Chief




