क्राइमछपरा

Crime Story: मोहब्बत में अंधी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की बाप की हत्या, पुलिस ने खून से सनी चाकू के साथ दबोचा

प्यार या पागलपन? बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट

छपरा । सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम में अंधी एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना अमनौर थाना क्षेत्र के खासपट्टी गांव की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह


घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मोतीलाल महतो के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच और मृतक के परिजनों के बयान के अनुसार, मोतीलाल महतो अपनी बेटी के प्रेम संबंधों के खिलाफ थे। बेटी के प्रेमी रामबाबू कुमार को मिलने से रोकने के कारण ही यह निर्मम वारदात अंजाम दी गई।

advertisement

यहां पढ़ें पूरी वारदात: Chhapra Crime News: प्रेमिका से मिलने घर में घुसा प्रेमी, पिता ने पकड़ा तो चाकू से गोदकर कर दी हत्या

घटना के दिन क्या हुआ


7 जून की रात को जब मोतीलाल महतो घर में थे, तभी रामबाबू चोरी-छिपे मिलने आया था। इसी दौरान दोनों ने मिलकर पहले से तैयार योजना के तहत मोतीलाल महतो पर चाकू से हमला कर दिया। धारदार चाकू से किए गए हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार


घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मोतीलाल महतो की बेटी और उसके प्रेमी रामबाबू कुमार (पिता- नथुनी महतो, निवासी- खासपट्टी, थाना-अमनौर) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Rail OverBridge: छपरा शहर में जल्द बनेगा 2 नया रेल ओवरब्रीज, रेलवे ने दी मंजूरी

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला


अमनौर थाना में कांड संख्या- 172/25, दिनांक- 07.06.25 के तहत अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 331 (6), 126 (2), 118 (1), 118 (2), 109 (1), 103 (1), 3 (5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

छपरा शहर को मिलेगा स्मार्ट लुक: सभी वार्डों में जल निकासी का बनेगा रोडमैप, पोखरा और पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण

स्पीडी ट्रायल से जल्द मिलेगी सजा


सारण के एसएसपी कुमार आशीष ने हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कही है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि ऐसी वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाकर उदाहरण पेश किया जाएगा।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close