छपरा। सारण जिले में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है। एक बार फिर अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां लूटपाट के दौरान दो युवकों को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है। घटना सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित तिवारी पुल के पास हुई है। इस घटना में अपराधियों के द्वारा दो युवकों को गोली मारी गई है। घायल युवकों की पहचान सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव निवासी भृगुनाथ शाह के पुत्र नीतीश कुमार तथा सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी विनोद सोनी के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायल दोनों युवकों का मोटरसाइकिल और मोबाइल गायब है प्रथम दृष्टिया यह मामला मोटरसाइकिल लूटने के क्रम में गोली मारने का प्रतीत होता है। घायल दोनों युवकों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। इस मामले में मकेर थाने में प्राथमिक दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Publisher & Editor-in-Chief