Chhapra News: सोनपुर-बाकरपुर 6-लेन पुल निर्माण से आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को मिलेगा आयाम
जेपी सेतु के समानांतर बन रहा है नया 6 लेन पुल


छपरा। भारतमाला परियोजना (Bharat mala Projet) के तहत सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में बन रहे 6-लेन पुल और उससे जुड़े सड़क निर्माण कार्यों का सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया। यह पुल जयप्रकाश नारायण सेतु के समानांतर बन रहा है, जिससे क्षेत्रीय यातायात को एक नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मानिकपुर से बाकरपुर तक चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना को शीघ्र पूरा करना प्राथमिकता है ताकि आम लोगों को लाभ मिल सके।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
इस दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, दिघवारा और सोनपुर के अंचलाधिकारी, एवं NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अभियंता उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए ताकि परियोजना में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे नियमित कैंप लगाकर रैयतों से संवाद करें और समय पर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें: सोनपुर नगर पंचायत अब नगर परिषद में हुआ अपग्रेड, शहरी ढांचा और बुनियादी सुविधाओं में होगा बड़ा बदलाव
अतिक्रमण हटाने और सड़क निर्माण कार्य में तेजी
सोनपुर से दरियापुर के मगरपाल तक सड़क निर्माण को तेज करने के निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि यातायात में सुविधा लाने के लिए यह कार्य प्राथमिकता में है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की मदद से कार्रवाई सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें: छपरा-बलिया के रास्ते नई दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, गर्मी में रेलवे ने यात्रियों को दी राहत
3D प्रक्रिया और भवन मूल्यांकन की दिशा में पहल
जेपी सेतु के समानांतर बन रहे 6-लेन पुल के लिए सोनपुर अंचलाधिकारी को दो दिनों के भीतर सभी मौजों की कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया, ताकि 3D प्रक्रिया (Detailed Design and Development) शुरू की जा सके। साथ ही भवन संरचनाओं का मूल्यांकन भवन प्रमंडल से कराकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
ये भी पढ़ें: छपरा में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस 19.72 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड
समन्वित प्रयासों की आवश्यकता
डीएम अमन समीर ने कहा कि इस महत्त्वपूर्ण परियोजना की सफलता के लिए प्रशासन, अभियंता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी नया आयाम मिलेगा।
