छपरा

CM Nitish ने सारण के 18 हजार से अधिक परिवारों के बैंक खाते में भेजी 12.77 करोड़ की राशि

बाढ़ प्रभावित जिलों के परिवारों के बैंक खातों में भेजी राशि

छपरा। बाढ़ आपदा से जूझ रहे परिवारों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीएम सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित जिलों के परिवारों के बैंक खातों में सीधे लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए बाढ़ राहत (जीआर) राशि हस्तांतरित की।

सारण जिले में कुल 18,251 परिवारों को प्रति परिवार 7,000 रुपये की दर से आर्थिक सहायता दी गई। इस प्रकार जिले में बाढ़ पीड़ितों के बीच कुल 12 करोड़ 77 लाख 57 हजार रुपये की राशि वितरित की गई है।

किस अंचल में कितने परिवार लाभान्वित हुए

अंचल का नामलाभान्वित परिवारों की संख्या
सदर छपरा अंचल4,555
गड़खा अंचल477
रिविलगंज अंचल329
दिघवारा अंचल2,496
सोनपुर अंचल10,424
कुल18,251

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत राशि वितरण में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित हो। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी पात्र परिवार को सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

advertisement

पीड़ित परिवारों तक सहायता पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता

सारण के जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बाढ़ प्रभावित परिवारों ने अब तक राहत राशि प्राप्त नहीं की है, वे अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों तक सहायता पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत शिविर, चिकित्सा दल और पशु चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि आपदा की स्थिति में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close