संजीवनी संस्कार स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने कला का किया प्रदर्शन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। शहर के श्यामचक आदर्श कॉलोनी स्थिति प्रसिद्ध सैक्षणिक संस्था संजीवनी संस्कार स्कूल में बुधवार को दीपवाली का त्योहार स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के उदेश्य से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्धघाटन शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक लायंस डॉ अनिल कुमार, स्कूल के प्रचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने दीप प्रवजलित कर किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी क्लास के बच्चों ने भाग लिया और एक से बढ़ कर एक पेंटिंग बनाकर कर समाज में दीपावली को स्वच्छता एवं प्रदूषण, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सभी से डॉ अनिल कुमार ने इस पर्व को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाने का आग्रह किया और ग्रीन पटाखों के प्रयोग से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वच्छता और हरित दिवाली का संदेश फैलाना था।

जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने की दिशा में काम करना चाहिए और अपने परिवार, दोस्तों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस तरह के आयोजनों से छात्रों को न केवल अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, बल्कि वे अपने समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक भी बनते हैं।

इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, रंजीत भगत(प्राचार्य), रितु कुमारी,ज्योति सिंह, ममता कुमारी, अंजलि पर्वत, कुमारी कल्पना, शिशीर श्रीवास्तव, जन्मेजय सिंह,संदीप शर्मा, सीमा मिश्रा,सुरभि कुमारी ,साबिया, पूजा कुमारी थे।