
PATNA: एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को नीतीश सरकार ने अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक बुलाई. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में 14 जरूरी एजेंडे पर मुहर लगी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यालय परिचारी के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए निकलने वाले विज्ञापन में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के लिए एक नई इंटर्नशिप नीति अधिकृत की गई है। रेसिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी) योजना को मंजूरी दे दी गई है। बिहार के 2165 ग्राम पंचायतों में नये पंचायत भवनों के निर्माण के लिए कुल 6 हजार 10 करोड़ 10 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में व्यवसाय कर मद में की गयी कटौती की संचित राशि 75 करोड़ रूपये को स्थानीय निकायों के बीच जनसंख्या के अनुसार अनुदान सहायता के रूप में खर्च करने का अधिकार प्रदान किया गया है. बिहार मौसम विज्ञान सेवा योजना एवं विकास विभाग को रिपोर्ट करती है। केंद्र में सृजित पदस्थापन को गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी गयी है. साथ निश्चय 2 के तहत 200 पशु एंबुलेटरी वैन, आठ पशु उठाने व ले जाने वाले वाहन और सात पशु एंबुलेटरी वैन की खरीद के लिए कुल 41 करोड़ 38 लाख 67000 रुपये की मंजूरी दी गई है.





