छपरा के DDC ने दिया आदेश: श्रीनंदन पुस्तकालय में ऑनलाइन चलेगा क्लास

करियर – शिक्षा छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा : सारण के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा श्री नंदन प्रमंडलीय पुस्तकालय छपरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पुस्तकालय की अलमीरा में रखी पुस्तकों का समुचित विधि से संधारण करने तथा समय-समय पर उनकी आवश्यक साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पुस्तकालय परिसर में फूलों के पौधे और वृक्षारोपण लगाने हेतु निर्देशित किया गया जबकि मुख्य पथ से पुस्तकालय भवन तक पहुंच पथ का निर्माण कराने के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया।

पुस्तकालय प्रबंधक को पुस्तकालय भवन एवं परिसर में आवश्यक साफ-सफाई, विद्युत रौशनी की समुचित व्यवस्था, शौचालय की आवश्यक साफ-सफाई तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन क्लास हेतु वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए कमरे की व्यवस्था करने तथा पुस्तक दान कार्यक्रम के तहत प्राप्त पुस्तकों के रख रखाव हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश पुस्तकालय प्रबंधक दिया गया।