छपरा-सूरत सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का केराकत रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले केराकत रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है । जिसके अनुसार 31 अक्टूबर से केराकत स्टेशन पर गाड़ी सं 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 09:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09:17 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं० 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस केराकत स्टेशन पर 12:05 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12:07 बजे सूरत के लिए प्रस्थान करेगी। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के केराकत के क्षेत्रीय जनता सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की केराकत स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे।

जन भावनाओं को ध्यान में रखकर सांसद बीपी सरोज ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी थी जिसके परिणामस्वरूप रेल प्रशाशन द्वारा सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को केराकत स्टेशन पर ठहराव दिया गया है ।

31 अक्टूबर को केराकत रेलवे स्टेशन पर प्रातः 08:00 से आयोजित समारोह से सांसद मछली शहर बी पी सरोज द्वारा गाड़ी सं 09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर ठहराव का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव समेत वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।