छपरा

GIS Based Plan:छपरा में अब सीवरेज अंडरग्राउंड, सड़कें हाईटेक और शहर स्मार्ट, मास्टर प्लान 2045 को मिली मंजूरी

जीआईएस बेस्ड योजनाओं से बदलेगी शहर की तस्वीर

छपरा। छपरा नगर निगम और इसके आसपास के क्षेत्रों को आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। जीआईएस आधारित आवासीय मास्टर प्लान 2045 को मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत शहर में ड्रेनेज, सीवरेज, अंडरग्राउंड पाइपलाइन, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क और अन्य बुनियादी ढांचे को अत्याधुनिक स्वरूप दिया जाएगा।

इस मास्टर प्लान को शहरी विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य छपरा को जलजमाव, ट्रैफिक जाम, अनियोजित बसावट और सार्वजनिक सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाना है। योजना के तहत शहर को एक हाईब्रिड मोड पर विकसित किया जाएगा जिसमें पारंपरिक और अत्याधुनिक दोनों ही दृष्टिकोणों को शामिल किया गया है।

Dutch Makabara: सारण का डच मकबरा बनेगा ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र, 250 साल पुरानी विरासत को मिलेगी पहचान

योजना में क्या-क्या होगा शामिल

  • मास्टर प्लान के तहत छपरा में जिन प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा, उनमें शामिल हैं:
  • स्मार्ट ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण
  • सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था को अंडरग्राउंड नेटवर्क से जोड़ा जाना
  • आधुनिक सड़क नेटवर्क और ट्रैफिक सिस्टम
  • अर्बन ट्रांसपोर्ट मॉडल, जिसमें सार्वजनिक परिवहन की मजबूती शामिल
  • पेयजल आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, हरित क्षेत्र और सामाजिक संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण

इस योजना के क्रियान्वयन से छपरा नगर और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।

advertisement
Bhumi Registry: अब जमीन की खरीद-बिक्री की रजिस्ट्री प्रक्रिया हुई ऑनलाइन, घर बैठे करें स्लॉट बुकिंग

एजेंसी को दिए गए निर्देश

बैठक के दौरान योजना क्रियान्वयन के लिए संबंधित एजेंसी को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

  • बुडको से जलापूर्ति, सीवरेज और ड्रेनेज की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें
  • वर्तमान और प्रस्तावित परियोजनाओं को मास्टर प्लान में शामिल किया जाए
  • हाउसहोल्ड डाटा को जनगणना 2022 के आधार पर अपडेट किया जाए
  • प्रस्तावित मास्टर प्लान को वर्ष 2045 के विकास की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाए

बैठक में रहे अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद

स्टेट लेवल पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास एवं आवास विभाग के वरीय अधिकारियों ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, टाउन प्लानर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जीआईएस विशेषज्ञ, आर्किटेक्ट सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

subdermal contraceptive implant: छपरा में जल्द शुरू होगी गर्भनिरोधक की नयी तकनीक, महिलाओं को मिलेगी अनचाहे गर्भ से 3 साल तक राहत

रिविलगंज को मिलेगा हेरिटेज टच

रिविलगंज नगर पंचायत को हेरिटेज दृष्टिकोण से विकसित करने का सुझाव आया है। यह क्षेत्र ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व रखता है। जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। छपरा मास्टर प्लान 2045 को हाईब्रिड मोड में तैयार किया गया है, जिसमें जीआईएस (GIS), ड्रोन मैपिंग, और उपग्रह आधारित सर्वेक्षण जैसी तकनीकों का उपयोग किया गया है। इसके माध्यम से शहर के भौगोलिक और सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गई हैं

छपरा के विकास के लिए यह मास्टर प्लान 2045 एक मील का पत्थर साबित होगा। यदि यह योजनाएं समय पर और कुशलता से लागू होती हैं, तो आने वाले वर्षों में छपरा एक आधुनिक, हरा-भरा और व्यवस्थित नगरीय क्षेत्र के रूप में उभरेगा, जो न केवल निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा बल्कि निवेश और पर्यटन की भी नई संभावनाएं खोलेगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close