
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को फायदा होगा, उन्हें भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी में 17 फरवरी,2025 से छपरा से तथा 19 फरवरी,2025 से आनन्द विहार टर्मिनस से साधारण द्वितीय श्रेणी/द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।





20 आधुनिक एलएचबी कोच लगेगा
फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी/द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोचों सहित कुल 20 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief