सारण में लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर बना चेकपोस्ट, अवैध हथियार और जाली नोट के कारोबार पर होगी निगरानी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर के निदेशानुसार आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की अवधि में विधि-व्यवस्था के प्रभावी संधारण एवं अवैध पदार्थों जैसे- मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध आग्नेयास्त्र, जाली नोट, अनाधिकृत राशि एवं बहुमूल्य धातुओं के परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सारण जिला के सीमावर्ती जिला एवं राज्यों की सीमा पर अंतर राज्यीय एवं अंतर जिला चेक पोस्ट स्थापित किया गया है।

इन चेक पोस्टों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला के मशरख थाना अंतर्गत अम्बेडकर चौक, रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरैठा टोल प्लाजा, चैनपुर मोड़, माँझी थाना अंतर्गत बलिया मोड़, ताजपुर एवं महम्मदपुर, मकेर थाना अंतर्गत रेवाघाट पुल, सोनपुर थाना अंतर्गत शिवबचन मोड़, पहलेजाघाट थाना अंतर्गत जे० पी० सेतु के नजदीक, डोरीगंज थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह सेतु के दक्षिण चेक पोस्ट बनाया गया है। सभी चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने कार्यस्थल पर ससमय उपस्थित रहकर सघन तलाशी एवं जाँच करने का निर्देश दिया गया है।

वे असामाजिक तत्त्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि संदर्भित मार्ग से अवैध शराब, आग्नेयास्त्र एवं अवांछित वस्तुओं का पारागमन नहीं हो। इन सभी चेक पोस्ट पर मतदान की समाप्ति तक लगातार सघन जांच सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को संबंधित चेक पोस्ट अंतर्गत अवस्थित थानाध्यक्ष, सीमावर्ती जिला के थानाध्यक्षों से निरंतर सम्पर्क स्थापित कर आपसी समन्वय के साथ सीमा पर अपराधिक, असामाजिक तत्वों के घुसपैठ एवं अवैध वस्तुओं के आवागमन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु निर्देश दिया है।