छपरा नगर निगम का फैसला: विस्थापित दुकानदारों को मार्केट बनाकर आवंटित किया जायेगा दुकान

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक कार्यकारी महापौर रागनी कुमारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमे शहर के सभी वार्डो मे साफ सफाई एवं नाला सफाई पर चर्चा की गयी। सभी सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा सफाई एजेंसी को दशहरा पर्व को देखते हुए युद्ध स्तर पर सफाई कराने हेतु शख्त आदेश दिये। साथ मे जितने भी मुख्य पथ हैं, उसमें सफाई के कर्मचारी और गाडियां को और बढ़ाने का निदेश दिया गया ताकि उनकी सफाई अच्छे से सुनिश्चित किया जा सके | साथ में निचला पथ को भी साफ़ करने का निदेश दिया गया |

खनुवा नाले के ऊपर दुकान जिन्हें तोड़ा गया था, उन विस्थापित दुकानदारों को भविष्य में नगर निगम के द्वारा बने हुए मार्केट काम्प्लेक्स में आवंटन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी | विस्थापित दुकानदार कौन हैं, उसके लिए विभाग से मन्तव्य प्राप्त करने का निर्णय लिया गया |

नगर आयुक्त ने दशहरा पर्व को देखते हुए ख़राब स्ट्रीट लाइट को युद्ध स्तर पर स्पेशल टीम लगाकर कार्य करने के लिए कनीय अभियन्ता अभय कुमार को आदेश दिए I स्पेशल टीम में 15 इलेक्ट्रीशियन एवं 15 हेल्पर आउटसोर्सिंग एजेंसी से प्राप्त कर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है | EESL के द्वारा किये गये इकरारनामा को समाप्त कर कार्य को बंद करते हुए एजेंसी पर एक करोड़ तीस लाख का जुर्माना लगाया गया है | पिछले एक साल से EESL के द्वारा कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिससे आम जनता परेशान थे | सभी लाइट GeM से खरीदा जाएगा जिसकी निविदा की प्रक्रिया निगम द्वारा कर दी गई है |

नली-गली योजना के लिए सभी वार्डो में टूटे हुए नालो की मरम्मती के लिए टेंडर की प्रक्रिया के उपरांत तवरित नाला के ऊपर ढक्कन लगाने का कार्य पूरा किया जायेगा।

नगर आयुक्त ने दशहरा से छठ पूजा पर्व को देखते हुए साफ सफाई कराने के लिए सफाई एजेंसी को स्पेशल टीम बनाकर शहर के सभी वार्डो, मुख्य सड़को को साफ सफाई करने के लिए शख्त आदेश दिए।

नगरपालिका चौक से साढ़ा ढाला तक भी स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी।

बचपन स्कूल के द्वारा रोड पर ही पानी लगा दिया जाता है जिसके कारण आम जनता को बहुत दिक्क़त होती है। जिसके लिए सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वार्ड 10 के बबिता देवी द्वारा स्कूल मे जाकर भी बोला गया लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस विषय पर कोई सकरात्मक पहल नहीं की गयी जिसके लिए उस स्कूल को नगर निगम से नोटिस किया जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयीI

अनुकंपा समिति में अनुकंपा पर होने वाले नियुक्ति पर सशक्त स्थायी समिति ने सहमती व्यक्त की। नगर आयुक्त ने सभी वार्डो में चार्ट रूट बनाकर फोगिंग कराने के लिए दोंनो सिटी मेनेजर को आदेश दिए की कोई भी वार्ड छूटे नहींI डेंगू’ के प्रकोप को देखते 7 नए छोटे फोगिंग मशीन खरीदने पर सदस्यों ने सहमती व्यक्त की I

बैठक मे मेयर की अध्यक्षता में नगर आयुक्त, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कृष्णा शर्मा,सुजीत कुमार मोर,हेमंत कुमार,हेमंत राय,बबिता देवी,आशमा खातून ,उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह ,सहायक अभियंता राज श्री,कुंदन कुमार ,सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज झा,नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु,कनीय अभियंता,अभय कुमार,नविन कुमार,सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि उपलब्ध थे।