छपरा। सारण जिले में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वीडियो में तिरंगे झंडे में अशोक चक्र के स्थान पर चांद तारा लगाया हुआ है, जो भारतीय ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों का उल्लंघन है।
वीडियो के सत्यापन के बाद पता चला कि यह वीडियो कोपा थाना अंतर्गत कोपा बाजार में मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान ली गई है। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार जांच करके कोपा थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दो युवकों कों हिरासत में लिया गया है कथित तिरंगा झंडा को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, मीडिया बंधुओं से भी अपील की गई है कि ऐसे मामले में संयमपूर्वक और जिम्मेवारीपूर्वक रिपोर्टिंग करें और आपत्ति एवं वैमनस्य को बढ़ावा देने वाला पोस्ट न करें। अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Publisher & Editor-in-Chief