छपरा

छपरा के ITBP में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन, जवानो को दी गयी बचाव की जानकारी

छपरा। जिले के जलालपुर स्थित आइटीबीपी में पटना एम्स के प्रसिद्ध चिकित्सक कैंसर रोग विशेषज्ञ हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ जगजीत कुमार पांडे ने वृक्षारोपण कर सभी जवानों को कैंसर के लक्षण और उपचार संबंधित जानकारियां दी। अपने मुहिम कैंसर हारेगा और देश जीतेगा के विषय में भी बताया। उन्होंने संबोधन में चर्चा करते हुए कहा कि कैंसर बीमारी है जिसको चौथा स्टेज आने के बाद बचाया नहीं जा सकता। वह लाइलाज बन जाता है

अगर शुरुआती दौर से तीसरा स्टेज तक कैंसर की पहचान हो जाए तो रोगी को बचाया जा सकता है इसके लिए जरूरी टिप्स सभी जवानों को दी।

आइटीबीपी के सेनानी टी सॉन्गथान ने डॉक्टर जगजीत पांडे को सम्मानित किए साथ में असिस्टेंट कमांडेंट चिरंजी साहब, इंसानियत जिंदाबाद टीम के विवेकानंद तिवारी, बंशीधर तिवारी, नागेंद्र राय, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉक्टर मुन्ना भास्कर, प्रिंस कुमार,विजय यादव, अमर जाधव सहित जलालपुर समाजसेवी उपस्थित थे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close