देश

बहन की डोली उठने से पहले, उठी दो भाइयों की अर्थियां

फतेहपुर के औंग से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है, जिस घर मे शहनाई बज रही थी उसी घर मे आचनक चीख-पुकार मच गई। यहाँ करंट लगने से दो भइयों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शादी मे चल रही जनरेटर में डीजल कम होने पर दोनों भाई डीजल लेने के लिए बाइक से पेट्रोल पम्प से डीजल लाने गए थे इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक फिसलकर बिजली के पोल से टकरा गई और बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर गई, और दोनों भाई झुलस गए। जिसके बाद दोनों को स्थानीय पुलिस ने उन्हे स्थानीय अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

रामपुर थाना क्षेत्र निवासी अवधपाल की बेटी तनु की बारात सोमवार की रात कानपुर के किदवई नगर से आई थी। अगवानी के दौरान जनरेटर का डीजल कम हो गया। तनु का सगा भाई दीपक (24), चचेरा भाई संदीप फौजी (25) बाइक से डीजल लेने पेट्रोल पंप पर गए। वापस लौटते समय रामपुर के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर से बिजली का तार टूटकर गिर गया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया कि दोनों की मौत हो गयी है.

Author Profile

Himanshu Yadav

Related Articles

Back to top button
close