पटना।बिहार में 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नीतीश कुमार सरकार अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकाल रही है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसमें कैंडिडेट को 12वीं पास होना अनिवार्य है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और 12वीं कर चुके हैं तो ये मौका जाने मत दीजिए। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट डाला। इसमें उन्होंने लिखा, ‘खुशखबरी! खुशखबरी! बिहार में नौकरियां अपार, हमारा संकल्प होता साकार। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से विभिन्न विभागों में खाली पड़े 𝟏𝟏𝟎𝟗𝟖 पदों पर इंटर स्तरीय नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है।’ तेजस्वी ने इस पोस्ट के जरिए युवाओं को बंपर नौकरी की जानकारी दी है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इंटर पास युवाओं के लिए ये सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं। कुल 11098 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 27 सितंबर से ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 11 नवंबर आवेदन की लास्ट डेट है यानी अभ्यर्थी 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को onlinebssc.com पर जाना होगा।
आवेदन से जुड़ी खास बातें:
– बीएसएससी इंटर लेवल की इस भर्ती में कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
– सामान्य कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है।
– अनारक्षित महिला वर्ग की कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।
– पिछड़ा वर्ग की अधिकतम आयु 40 वर्ष, एससी-एसटी के लिए 42 वर्ष है।
Publisher & Editor-in-Chief