सारण में गुप्तांग में दाँत काटकर भाई ने मौत का घाट उतारा

क्राइम छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला

आम के पेड़ व जमीन को लेकर कई दिनों से चल रहा था विवाद

हत्यारे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छपरा। सारण में जमीन के विवाद में एक भाई ने अपने सहोदर भाई को दाँत से गुप्तांग काट कर मौत का घाट उतार दिया। यह घटना सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर सुल्तान परसुरामपुर पोखरा की है। मृतक 59 वर्ष मुन्नी राय बताया जाता है। घटना रविवार की दोपहर का है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्यारे भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक दो भाई में बड़ा था।दोनों काफी गरीब असहाय है,घर के भूमि टाटी पलानी को लेकर दोनों बराबर लड़ते झगड़ते रहते थे। आम के पेड़ व टिकोला तोड़ने को लेकर दो दिनों से आपसी झगड़ा चल रहा था। हमेशा झगड़ते रहने के कारण गांव के लोग भी ज्यादा ध्यान नही देते थे।
मारपीट के दौरान गुप्तांग को दाँत से काट कर घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम दे सभी फरार हो गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक को धर दबोचा,तथा पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक मवेशी पालकर घर का गुजारा करता था।

इनके तीन पुत्री एक पुत्र है।दो पुत्री की शादी कर चुके थे।घटना की खबर इनकी पत्नी बच्ची देवी को मालूम नही हुई थी। चवर से लौटने पर लोगो की भीड़ व पति के शव को देख अचेत होकर गिर पड़ी,सभी परिजन चीत्कार मारकर रो रहे थे।जिससे गांव में मातम छा गया।

मृतक के पुत्र राजन कुमार व पुत्री सुलेखा कुमारी ने बताया कि घर के पिछवाड़ा एक आम का पेड़ है,पेड़ को लेकर भी कई दिनों से विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व कोई बच्चा टिकोला तोड़ लिया। जिसको लेकर दो दिनों से भी लड़ रहे थे। पिता चवर से घर आये हुए थे। अचानक चाचा के सभी परिवार ईट लाठी लेकर टूट पड़े, मारपीट कर पिता की हत्या कर दिया लोग,कई दिनों से हत्या करने की बात कह भी रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।