छपरा में सड़क हादसों को रोकने के लिए NH पर ब्लैक स्पॉट को किया जायेगा चिन्हित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 से 2024 के सड़क दुर्घटना के मामलों के विश्लेषण में ओवर स्पीडिंग दुर्घटना का मुख्य कारण पाया गया है। इसके बाद गलत दिशा में वाहन चलाना एक मुख्य कारण है।

    जिला में चिन्हित 11 ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय उच्च पथ पर अवस्थित हैं। इन सभी जगहों पर स्पीड लिमिट, क्रॉस बैरियर एवं अन्य उपयुक्त साइनबोर्ड लगाने का निदेश संबंधित उच्च पथ के अभियंता को दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी मुख्य सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारात्मक कार्रवाई का निदेश दिया।

     जिलाधिकारी ने हेलमेट के उपयोग एवं ट्रिप्पल लोडिंग चलाने वाले दो पहिया वाहनों के विरूद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निदेश दिया। मुख्य सड़कों के किनारे अवैध रूप से ट्रक लगाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

हिट एंड रन के मामले में मुआवाजा देने का आदेश

    जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि  हिट एंड रन के 496 मामलों में मुआवजे के भुगतान हेतु 290 आवेदन ही अद्यतन प्राप्त हुये हैं। जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी को हिट एंड रन के सभी मामलों में निहित प्रक्रिया के तहत मुआवजे के भुगतान हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ससमय आवेदन भेजना सुनिश्चित करें ताकि मुआवजे के भुगतान हेतु कार्रवाई की जा सके।